EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार का मौसम पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ने वाला है, इस दिन तक चलेगा आंधी-पानी और ठनके का दौर…



Bihar Weather: बिहार का मौसम लगातार करवट ले रहा है. कहीं आंधी-पानी और वज्रपात का कहर है तो कहीं धूप खिली है. सोमवार और मंगलवार को भी बिहार के कुछ जिलों का मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

बिहार में मौसम का कहर जारी…

प्रदेश में आंधी-पानी और आकाशीय बिजली से फिर एकबार आधे दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अप्रैल महीने में अबतक सामान्य से 171 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. बिहार में आंधी-पानी और ठनके का दौर कबतक चलेगा, मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है.

ALSO READ: “सर, बाइक तो घर पर खड़ी है, चालान कैसे कटा…” फर्जी चालान की शिकायत लेकर पहुंचा थाने

कबतक आंधी-पानी का दौर रहेगा?

बिहार में आंधी-पानी और ठनके का दौर अभी अगले पांच दिनों तक जारी रहेगा. 14 अप्रैल को भी इसकी स्थिति बनती दिख रही है. बिहार में मौसम के इस बदलाव की वजह से काफी क्षति भी लोगों को हो रहा है.

पश्चिम विक्षोभ से बिगड़ा मौसम का मिजाज…

इधर, 16 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. रविवार को मध्य बिहार से ओडिशा तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. जिसके कारण बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम का तांडव दिख सकता है.

बिहार में लू की क्या है रिपोर्ट?

आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अप्रैल की शुरुआत से ही बिहार में लू की स्थिति बनने लगेगी. लेकिन मौसमी दशाओं में बदलाव के कारण अभी कम से कम 6 दिनों तक लू चलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. पिछले महीने बिहार का तापमान 40 से 41 डिग्री के करीब रह रहा था. लेकिन रविवार को गोपालगंज सबसे गर्म जिला रहा जहां का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया.