EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बजरंगबली को कराया गया नगर भ्रमण



कुजू.

तिलैया साण्डी ग्राम में चल रहे पंच दिवसीय लक्ष्मीनारायण सह हनुमंत विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के तीसरे दिन कई धार्मिक अनुष्ठान कार्य को संपन्न कराया गया. इस दौरान यज्ञाचार्य बालमुकुंद पांडेय, राकेश कुमार पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, नवीन पांडेय, प्रमोद तिवारी, आयुष कुमार पांडेय ने यजमान बने अर्जुन महतो, भुनेश्वर करमाली, दहला बेदिया, नारायण बेदिया, रमेश महतो सपत्नीक के हाथों सर्वप्रथम वेदी पूजन कराया गया. जबकि वीर बजरंग बली की प्रतिमा को नये चौकी पर रखकर विधिवत स्नान कराया गया. जिसमें प्रधान यजमान के साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु कलश में जल भरकर भगवान को नहलाया. तत्पश्चात मंदिर के शुद्धीकरण के साथ भगवान को सुसज्जित वाहन पर बैठकर नगर भ्रमण किया गया. वहीं संध्या आरती के बाद कथा वाचन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें अयोध्या से आयी महंत मानस मंदाकिनी साध्वी पूनम माता जी ने अपने ब्यास पीठ से दहेज प्रथा पर कहा कि पढ़ा लिखाकर बेटियों को एक सर्विस मेन ही नहीं, बल्कि उसे संत भी बनाया जाये, ताकि अगर वह साध्वी बने तो हिंदू सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए लाखों महिलाओं को झांसी की रानी की तरह अपने देश को बचाने के लिए कुर्बानी दे या फिर शादी करे तो श्रीराम, कृष्ण, परमहंस, विवेकानंद, जगतगुरू शंकराचार्य जैसे पुत्र को पैदा करे ताकि दहेज की प्रथा समाप्त हो जाए. यज्ञ को सफल बनाने में संरक्षक भुनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू, निवर्तमान वार्ड पार्षद मंजू देवी, लाली बेदिया, रामसहाय बेदिया, नीरज झा, श्यामदेव बेदिया, बालेश्वर बेदिया, रमेश महतो, राजेश मांझी, पालो देवी, उषा देवी, अध्यक्ष सावन बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज विशेश्वर बेदिया, सचिव शंकर बेदिया, कोषाध्यक्ष प्रयाग बेदिया, उप कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष विकाश मुंडा समेत बड़ी संख्या में कार्यकारिणी के सदस्य लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है