EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Motihari News आरजेडी विधायक को ये काम करना पड़ा महंगा, डीएम के निर्देश पर एफआईआर दर्ज



Motihari News मोतिहारी के कोटवा फोरलेन पर दिपउ मोड़ के पास अनधिकृत रूप से बने कट को बंद करने का विरोध करना राजद विधायक मनोज यादव व उनके समर्थकों को महंगा पड़ा. विधायक व उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर कोटवा थाने में रविवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गयी. निर्माण एजेंसी के अधिकारी प्रोजेक्ट हेड वरूण मिश्रा के आवेदन पर विधायक को नामजद व उनके अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है. बताते चलें कि दिपउ मोड़ के पास अनधिकृत रूप से कट बनाया गया था. इसके कारण आये दिन वहां दुर्घटनाएं हो रही थीं. लोगों की जान भी जा रही थी. हादसे को रोकने के लिए कट को बंद करने का आदेश एनएचएआइ ने दिया.

इसके लिए कोटवा सीओ को मजिस्ट्रेट के रूप मे प्रतिनियुक्त किया गया. शनिवार को पुलिस बल के साथ सीओ व एनएचएआइ के अधिकारी कट बंद करने पहुंचे. इस दौरान विधायक व उनके समर्थकाें ने पहुंच का विरोध कर दिया. बैरियर को उखाड़ कर फेंक दिया. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने रहे. बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में विधायक सहित उनके समर्थकों पर केस दर्ज किया गया.

क्या कहते हैं विधायक

विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि समीक्षा बैठक में उन्होंने दिपउ मोड़ के पास फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव रखा था. विधानसभा में भी इस बात को रखा था. ग्रामीणों के हित के लिए हम तत्पर हैं. गढ्ढे को एनएचएआइ के कर्मियों ने खुद भरा था. मुकदमा दर्ज होने के सवाल पर कहा कि ग्रामीणों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. बाकि कानून पर पूरा भरोसा है.

ये भी पढ़ें… Tatkal Booking Time: ट्रेनों के तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर IRCTC ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट