EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हटिया-टाटानगर समेत 3 ट्रेनें रद्द, चोपन-रांची और आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस के रूट बदले



Indian Railways News: रांची रेल मार्ग पर निर्माण कार्य के कारण 3 ट्रेनों को लंबे समय तक रद्द किया गया है. एक ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, तो 2 के रूट बदल दिये गये हैं. रेलवे ने इसकी सूचना जारी करते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर लें. रेलवे ने कहा है कि हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18602-18601), हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर (5866-58664) और हटिया सांकी हटिया पैसेंजर (68665-586666) को 13 अप्रैल से 24 मई तक के अंतराल में कई दिनों तक रद्द कर दिया गया है. ये रेलगाड़ियां 13 से 17 अप्रैल, 19 से 21 अप्रैल, 23-24 अप्रैल, 26 से 28 अप्रैल और 30 अप्रैल को रद्द रहेगी. ये ट्रेनें 1 मई को, 3 से 5 मई तक, 7-8 मई, 10 से 12 मई, 14-15 मई, 17 से 19 मई, 21, 22 और 24 मई को रद्द रहेंगी.

बर्द्धमान हटिया-बर्द्धमान मेमू को किया शॉर्ट टर्मिनेट

शॉर्ट टर्मिनेटेड की गयी ट्रेनों में बर्द्धमान हटिया-बर्द्धमान मेमू (13503-13504) की सेवा चंद्रपुरा-हटिया-चंद्रपुरा तक ही मिलेगी. यह ट्रेन 13-14 अप्रैल, 16-17 अप्रैल, 19 से 21 अप्रैल, 23-24 अप्रैल, 26 से 28 अप्रैल और 30 अप्रैल के अलावा एक मई, 3 से 5 मई, 7-8 मई, 10 से 12 मई, 14-15 मई, 17 से 19 मई, 21-22 मई और 24 मई को शार्ट टर्मिनेट रहेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चोपन-रांची और आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेंगी

  • चोपन रांची एक्सप्रेस (8614) बरकाकाना-मेसरा-टाटीसिल्वे-हटिया के मार्ग पर चलेंगी. यह ट्रेन 13, 16, 20, 23, 27, 30 अप्रैल, 4, 7, 11, 14, 18 और 21 मई को इसी मार्ग से चलेगी.
  • आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस (2874) बरकाकाना मेसरा-टाटीसिल्वे-हटिया मार्ग से चलेगी. यह ट्रेन 15, 16, 18, 22, 23, 25, 29, 30 अप्रैल, 2, 6, 7 और 9 मई तक इसी मार्ग से चलेगी.

इसे भी पढ़ें

13 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

प्राइवेट स्कूलों को किया जा रहा बदनाम, बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ायें अधिकारी और कर्मचारी : पासवा

हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना, भुईंहारी जमीन में हेराफेरी पर कही बड़ी बात

बंगाल की खाड़ी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ, झारखंड में वर्षा-वज्रपात का अलर्ट