EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bihar News: छपरा में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा, 20 अप्रैल को जुटेंगे देश-विदेश के कवि


Bihar News: छपरा में आगामी 20 अप्रैल को शहर स्थित प्रेक्षा गृह में कलाद्वीप फाऊडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन होने जा रहा है. आयोजन में देश-विदेश के कवि और नामचीज कलाकार प्रस्तुति देंगे. रविवार को सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में प्रेसवार्ता में कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया की यह आयोजन बिहार और छपरा को बहुत गौरवान्वित करने वाला आयोजन है. जिसमें मुंबई की लोकगायिका डॉ नीतू कुमार नूतन, नेपाल उर्दू एकेडमी के अध्यक्ष डॉ इम्तियाज वफा भी शामिल हो रहे हैं.

दूसरे सत्र में होगा मुशायरा का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय कलाद्वीप फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक प्रखर पुंज ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया की यह आयोजन 20 अप्रैल को तीन सत्र में होगा. जिसमें पहले सत्र में स्थानीय कलाकार रामप्रकाश मिश्रा एवं रामेश्वर गोप के द्वारा क्षेत्रीय कला का प्रदर्शन किया जायेगा. दूसरे सत्र में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन होगा जहां देश विदेश से आये हुए कवि एवं शायर अपनी कविता और शायरी प्रस्तुत करेंगे.

तीसरे सत्र में टॉक शो का होगा आयोजन

तीसरे सत्र में टॉक शो का आयोजन होगा. जिसने शिक्षा, संस्कृति व संस्कार पर एक्सपर्ट द्वारा विस्तृत चर्चा की जायेगी. प्रेस कांफ्रेंस में कलाद्वीप फाउंडेशन सदस्य डॉ सीमा सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ पार्थसारथी गौतम, संजीव चौधरी, सोमेश राय, अभियान श्रीवास्तव, चंदन सिंह, विजय मिश्रा, शंकर सिंह, सीए अमित कुमार, डॉ शहजाद आलम, ट्विंकल सौरव, प्रियंका कुमारी, डॉ अंजली सिंह, खुशबू ठाकुर, मनोज कुमार(मुखिया), प्रणव सिंह, अमन राज आदि उपस्थित हुए.

Also Read: Bihar Weather: बेतिया में आंधी-पानी के साथ मौसम ने ली करवट, गरज-चमक के साथ गिरे ओले

The post Bihar News: छपरा में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरा, 20 अप्रैल को जुटेंगे देश-विदेश के कवि appeared first on Prabhat Khabar.