EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मधुबन में हुए कई कार्यक्रम, लोगों में दिखा उत्साह



उपस्थित लोगों ने भक्ति भाव से मधुर स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही श्री रामचंद्र जी की भी स्तुति की. संध्या समय एक आकर्षक शोभायात्रा निकाली गयी, जो हनुमान मंदिर, मुखिया टोला, पूरनीटांड़ बस्ती होते हुए मुख्य मार्ग से बीसपंथी कोठी होकर पुनः मंदिर में जाकर यह समाप्त हो गया. इसमें जगह जगह पेयजल, शरबत, शिकंजी की व्यवस्था की गयी थी.

नाचते-गाते शाभायात्रा में शामिल हुए लोग

मधुबन ग्रामवासी धूमधाम से नाचते गाते हुए भावविभोर होकर झांकी व शोभायात्रा में शामिल हुए. हनुमान मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण लाल, सुमन सिन्हा, अंबिका राय, भरत साहू, नंदकिशोर सिंह, कैलाश अग्रवाल, विद्याभूषण, विनय बरनवाल, केशव तिवारी, तेजनारायण महतो, संजय तिवारी, संजू सिंह, मनोहर चौरसिया, संजय गुप्ता, डब्बू जैन, विनोद राम, राजकुमार जैन, प्रवीण जैन, डिंपल जैन, राजेश जैन, मनोज जैन, सचिन जैन, नागेंद्र सिंह, डॉ ओपी सिंह, सुजीत सिन्हा आदि की भूमिका बढ़ चढ़कर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है