EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लोक कल्याणकारी मंच ने डीएम से जांच की लगायी गुहार



डुमरांव

. लोक कल्याणकारी मंच के जिला संयोजक रामाश्रय यादव उर्फ भुवर यादव के द्वारा शुक्रवार को सोवां पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं में भारी लुट खसोट की घोर निंदा की है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भुंवर यादव ने कहा कि अभी दिनांक 7 अप्रैल 2025 को लोक मंच के सोवां पंचायत अध्यक्ष सरोज कुमार द्वारा मध्य विद्यालय सोवां के खेल मैदान में चल रहे अवैध कार्यों और मध्य विद्यालय सहित उच्च विद्यालय के जमीनों का अतिक्रमण कर लिया गया है. उच्च विद्यालय के हजारों शीशम के पेड़ों का चोरी और उच्च विद्यालय तथा मध्य विद्यालय के जर्जर और ध्वस्त भवनों की उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ-साथ ये सारे लुट खसोट में विद्यालय प्रशासन की भुमिका की जांच की मांग की गई थी. उसके बाद विद्यालय परिसर में चल रहे कार्यों पर रोक लगा दी गई थी. तीन दिन रोक के पश्चात बिना कोई जांच पड़ताल किए फिर से कार्य शुरू कर दिया गया. लोक कल्याण कारी मंच का कहना है की सबकुछ मैनेज कर लिया गया.

उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सोवां पंचायत में मनरेगा सहित अन्य सभी योजनाओं के अन्तर्गत चल रहे कार्यों की अपने स्तर से जांच कराए. जीससे सरकार की चल रही विभिन्न तरह के योजनाओं को गांव-कस्बों तक सही ढंग से पहुंच पाए. लूटपाट पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी से जांच की मांग करने वाले लोगों में लोक मंच के जिला संयोजक भुवर यादव, उपाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, भुवर सिद्दीकी, अभिषेक मेहता उर्फ गुड्डू महतो, संजीत कुंवर, लल्लू सिंह, सुदर्शन राम उर्फ नेताजी, पिंटू गौतम, सद्दाम हुसैन, सरोज कुमार,बाला यादव, अजय यादव, हरेंद्र महतो, शाहिद आदि ग्रामीण जनता ने मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है