26 ट्रेनें 24 अप्रैल तक रद्द, रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, सफर से पहले देख लें पूरी लिस्ट Cancelled Trains List 26 cancelled till 24 April 2025 check before traveling
Cancelled Trains List: जमशेदपुर-दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में विकास के काम को देखते हुए 26 ट्रेनें 24 अप्रैल तक नहीं चलेंगी. दरअसल, रेल पटरियों के विस्तार और अन्य आधारभूत संरचना के विकास को लेकर कई परियोजनाएं चल रही हैं. इस कारण कई ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया गया है. अब रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ने के लिए रेलवे ने लाइन ब्लॉक लिया है, जिसके कारण टाटानगर की 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला लिया गया है. इस कारण दो महीने पहले टिकट बुक कराने वाले बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और मुंबई मार्ग के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये ट्रेनें 19 अप्रैल तक हैं रद्द
टाटानगर से बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी, संतरागाछी- जबलपुर एक्सप्रेस, संतरागाछी- पुणे एक्सप्रेस, बिलासपुर- पटना एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस, एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें 19 अप्रैल तक रद्द रहेंगी.
ये भी पढ़ें: Video: झारखंड का अद्भुत गांव, जिसकी PM Modi ने की थी तारीफ, तत्कालीन CM रघुवर दास ने दिया था 1 लाख का इनाम
इन ट्रेनों के रद्द होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी
पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 21 अप्रैल तक, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 19 अप्रैल तक, मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक रद्द रहेंगी. इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण झारखंड और दूसरे राज्यों के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: झारखंड से जम्मू और चंडीगढ़ का सफर और हुआ आसान, रेलवे ने उठाया ये कदम
ये भी पढ़ें: रांची एयरपोर्ट पर CEC ज्ञानेश कुमार का स्वागत, 12 और 13 अप्रैल को वॉलेंटियर और BLO से करेंगे बातचीत
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सिदो-कान्हू जयंती पर 437.85 करोड़ की सौगात, कहा-अब दौड़ेगा झारखंड