EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भाजपा जश्न में नहीं, कार्रवाई में करती है विश्वास, तहव्वुर राणा मामले में बोले गिरिराज सिंह



Giriraj Singh: बेगूसराय. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार बयानबाजी में विश्वास नहीं करती है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम और कार्रवाई में विश्वास रखते हैं. विपक्ष के इस आरोप पर कि तहव्वुर राणा को लेकर बीजेपी जश्न मना रही है, बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “चाहे तहव्वुर राणा हो या तसव्वुर राणा हो, जो भी आतंकवादी घटना कांग्रेस के समय में घटी थी, 26-11-2008 में, नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से पकड़कर ऐसे आतंकवादियों को लाने का काम किया. अब इससे कई परत उठेंगे. पाकिस्तान की गुंडागर्दी, पाकिस्तान में पल रहे गिरोह का पर्दा उठेगा.”

‘हम जश्न उस दिन मनाएंगे जिस दिन…’

बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “मोदी जी का संकल्प है, चाहे देश के अंदर उग्रवादी हों या आतंकवाद हो इसकी समाप्ती होगी. देश के अंदर कहीं आतंकवादी घटना नहीं हो रही है. पहले कभी तमिलनाडु, कभी आंध्र तो कभी मुंबई में होती थी. मोदी जी आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस हैं. हम जश्न नहीं मनाते. हम कार्रवाई करते हैं. नरेंद्र मोदी कार्रवाई करते हैं. देश के लिए करते हैं. अमन-चैन के लिए करते हैं. ये कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के चाहने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इंडी गठबंधन के लोगों को शर्म से डूब जाना चाहिए. हम जश्न नहीं मनाते, एक-एक पाई का हिसाब लेते हैं. हम जश्न उस दिन मनाएंगे जिस दिन कांग्रेस का खात्मा हो जाएगा.”

ममता बनर्जी पर दिया बड़ा बयान

इस सवाल पर कि बंगाल में वक्फ बोर्ड को लेकर हिंसा हो रही है. इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि बंगाल की घटना निंदनीय और सोचनीय है. बंगाल में जो घटना घट रही है सरकार द्वारा हो रही है. ममता बनर्जी चाहती हैं कि मुसलमान इतना आतंक मचाएं कि हिंदू डरा हुआ महसूस कर रहा और करे. ममता बनर्जी ही हिंदुओं को तबाह और बर्बाद करने पर जुटी हैं. ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाह रही हैं. इसी राह पर चल रही हैं. उनके प्रशासन में कोई सुरक्षित नहीं है. बंगाल के लोग डर और खौफ में जी रहे हैं. बंगाल के मुसलमान भी ममता बनर्जी से अब छुटकारा पाना चाहते हैं.

Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत