EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ससुर ने कर्ज के रुपये नहीं लौटाए तो दामाद ने उठाया ये खौफनाक कदम



Bihar News: पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया में एक दामाद ने ससुराल पहुंचकर अपने ससुर की हत्या कर दी. वारदात जैतपुर थाना क्षेत्र के गिंजास गांव में हुई. हत्या की वजह रुपये नहीं लौटाना बताई जा रही है. मृतक की पहचान रामचंद्र सहनी उर्फ डोमन सहनी (60) के रूप में हुई है. दामाद अजय सहनी ने धारदार हथियार से उसके गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद दामाद फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुश्तैनी जमीन बेचकर दिया था पैसा

दामाद अजय मुजफ्फरपुर शहर स्थित दादर का रहनेवाला है. डोमन के पुत्र धर्मेंद्र सहनी ने पिता की हत्या का केस दर्ज कराया है. इसमें बहनोई को आरोपी बनाया गया है. जानकारी के अनुसार अजय सहनी दादर में एक झोपड़ीनुमा घर बनाकर मां के साथ रहता है. उसने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर ससुर को रुपये दिए थे. उन रुपयों को लेकर पत्नी और ससुर के साथ हमेशा विवाद होता रहता था. अजय की पत्नी दिल्ली में रहती है. अजय बाइक से गिंजास स्थित ससुराल पहुंचा था. डोमन सहनी और उसके बीच कहासुनी हो रही थी. इसी बीच अजय ने धारदार हथियार से ससुर के गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

परिजन के शोर मचानेपर जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक अजय सहनी बाइक से फरार हो गया. डोमन सहनी को जैतपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत