प्रिंस खान के निशाने पर कारोबारी, गैंगस्टर ने बाहर से बुलाये थे गुर्गे, धनबाद पुलिस ने आधा दर्जन को उठाया
Crime News Dhanbad| धनबाद के 2 दर्जन कारोबारी गैंगस्टर प्रिंस खान के निशाने पर हैं. रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए कुछ अपराधियों को प्रिंस खान ने बाहर से बुलाया है. इसकी भनक लगते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आधा दर्जन से ज्यादा संदिग्ध लोगों को उठा लिया. इस बात का खुलासा गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई जियाउल हक उर्फ बंटी खान और गुर्गा अफजल अंसारी ने किया है. पिछले दिनों धनबाद मंडल कारा में छापेमारी में बंटी खान के वार्ड से 3 मोबाइल फोन बरामद हुए थे. उस मामले में पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लिया था. पूछताछ के दौरान दोनों ने कई अहम जानकारियां दी.
- प्रिंस के भाई बंटी, गुर्गा अफजल बोला- निशाने पर धनबाद के कारोबारी
- बंटी को लेकर झरिया पहुंची पुलिस, कई लोगों से चल रही है पूछताछ
- जेल के अंदर छोटे अपराधियों को प्रलोभन दे कर करा रहा गैंग में शामिल
कई अपराधियों से पूछताछ कर रही पुलिस
बंटी खान से मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस हरकत में आयी और कई अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बंटी और अफजल ने पुलिस को बताया कि धनबाद के कई लोग प्रिंस खान के राडार पर हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जेल से सीधे प्रिंस के संपर्क में थे बंटी और अफजल
बंटी और अफजल से पूछताछ में पता चला कि वे प्रिंस खान से सीधे संपर्क में थे. बंटी ने जेल के अंदर रहते हुए कई कारोबारियों का मोबाइल नंबर प्रिंस खान को उपलब्ध करवाया था. इसके बाद उन कारोबारियों को प्रिंस के फोन आने शुरू हो गये. इनमें से कुछ लोगों ने स्वीकार किया है कि उससे फोन पर रंगदारी की मांग की गयी है, लेकिन अधिकतर ने इससे इंकार कर दिया है. इसके बाद ऐसे लोगों को डराने के लिए प्रिंस खान ने अपराधियों को बाहर से बुलाया है. पिछले कुछ दिनों से ये अपराधी धनबाद में रह रहे हैं.
सिंदरी, झरिया और महुदा में पुलिस की छापेमारी
बंटी और अफजल से मिली जानकारी के आधार पर धनबाद पुलिस ने सिंदरी, झरिया और महुदा में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर काम कर रही है. सिंदरी, झरिया और महुदा क्षेत्र के कई लोगों को उठाकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उनसे भी कई जानकारियां मिली हैं. जल्द ही कई अपराधियों के पकड़े जाने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें
Watch Video: बदल गया रांची, रामगढ़ और खूंटी का मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट
3 साल से फरार रेलवे डंप यार्ड फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी विनय रांची से गिरफ्तार
अनिल टाईगर हत्याकांड में सामने आया 10 एकड़ जमीन पर कब्जा और 4.5 करोड़ रुपए का कनेक्शन?
जमशेदपुर में रफ्तार का कहर, 2 की मौत, स्कूटी को 2 किमी तक घसीटती रही बस