IGIMS: पटना. बिहार प्रतिष्ठित आईजीआईएमएस पटना के एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत के बाद बवाल मच गया है. 2023 बैच के छात्र अभिनव पांडे को अपने ही अस्पताल में बेड नहीं मिला. सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्हें आईजीआईएमएस लाया गया, जहां बेड की कमी बताकर भर्ती नहीं किया गया. एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बीती रात अभिनव की मौत के बाद छात्र छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. मेडिकल छात्र और छात्राएं अपने डायरेक्टर के व्यवहार से दुखी होकर उनके ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने आईजीआईएमएस में दलाली और पैरवी पर बेड देने का आरोप लगाया है. छात्रों ने यह भी कहा है कि उन्हें एम्बुलेंस भी मुहैय्या नहीं कराया गया. हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. एसडीएम भी मौके पर कैंप कर रहे हैं. बीते सात तारीख को अभिनव एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे.
डायरेक्टर के व्यवहार से छात्र आक्रोशित
अपने ही कॉलेज के छात्र की मौत से आहत आईजीआईएमएस के छात्रों ने डायरेक्टर के घर का घेराव कर दिया है. उनका आरोप है कि डायरेक्टर ने छात्रों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया है. दो दिन पहले आईजीआईएमएस के इमरजेंसी में घायल होकर आया था तो उसको बेड नहीं मिला. इसके बाद पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां 2022 बैच के छात्र अविनाश पांडेय की मौत हो गई. छात्रों ने पारस का फीस जमा करने के लिए डायरेक्टर से पैसे की मांग की, उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया. छात्रों द्वारा डायरेक्टर बंगले का गेट तोड़ दिया गया और खिड़की का कांच भी तोड़ा गया. मौके पर एसडीएम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गई है. डायरेक्टर प्रोफेसर बिंदे कुमार अभी तक बात करने के लिए घर से बाहर नहीं निकले हैं. उनका कहना है कि कार्यालय में ही बात होगी.
अस्पताल में न बेड मिला ना एम्बुलेंस
इधर, धरना दे रहे छात्रों ने बताया कि घायल छात्र को अस्पताल लाने पर बेड नहीं मिला. अब उसे लाने के लिए एम्बुलेंस भी नहीं दिया गया. अपनी मांगों को लेकर सुबह ढाई बजे से मेडिकल छात्र-छात्राएं डायरेक्टर आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं, लेकिन उन्होंने अबतक मुलाकात नहीं की. प्रदर्शनकारी मेडिकल छात्रों ने अस्पताल में दलालों का अड्डा बन जाने का आरोप लगाया कहा कि पैरवी पर बेड मिलता है. डायरेक्टर का इस्तीफा भी मांगा है. छात्रों का यह भी आरोप है कि निदेशक खुद बात नहीं कर रहे हैं और उन्होंने पुलिस को बुला लिया है और डराने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत