झारखंड में झमाझम बारिश से राहत, वज्रपात से 1 की मौत, आज आंधी-तूफान के साथ बारिश, IMD का अलर्ट Jharkhand Weather Today lightning strike one died rain thunderstorm IMD orange alert
Jharkhand Weather Today: रांची-बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने और मध्यप्रदेश से साइक्लोनिक सर्कुलेशन के झारखंड एवं बिहार की तरफ से गुजरने के कारण बुधवार को झारखंड के कई जिलों में बारिश हुई. हजारीबाग, रामगढ़, गढ़वा, कोडरमा, लोहरदगा, गुमला, चतरा, खूंटी, बोकारो, पश्चिम सिंहभूम आदि जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. हजारीबाग में पिछले 24 घंटे में 12 मिमी बारिश हुई है. डुमरी (गिरिडीह) में दो मिमी बारिश हुई. जबकि मेदिनीनगर में छिटपुट बारिश हुई. इससे खेतों में काट कर रखे गये गेहूं को भी नुकसान पहुंचा है.
बोकारो में वज्रपात से एक की मौत, एक घायल
वज्रपात से बोकारो के ललपनिया में महुआ चुनने गयी 33 वर्षीय अनिता देवी की मौत हो गयी. वहीं 38 वर्षीय उनके पति लालजी मांझी गंभीर रूप से घायल हैं. कोडरमा में भी वज्रपात हुआ है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम से दो IED बम बरामद, भाकपा माओवादी की साजिश नाकाम
झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 10 अप्रैल को भी रांची सहित पूरे राज्य में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Cyber Crime: जामताड़ा में छापेमारी, 2.95 लाख कैश के साथ तीन साइबर अपराधी अरेस्ट
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
11, 12 और 13 अप्रैल को भी मेघ गर्जन व तेज हवा चलने तथा कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 11 से 13 अप्रैल तक दक्षिणी, पूर्व, मध्य तथा उत्तर-पश्चिम भाग में येलो अलर्ट जारी किया है. 14 व 15 को आकाश में बदल छाये रहेंगे. वहीं, तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
मेदिनीनगर सबसे गर्म रहा
बुधवार को मेदिनीनगर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. जबकि, रांची का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: झारखंड का सबसे पुराना सिंहभूम होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज नौ साल से बंद, नयी बिल्डिंग से जगी उम्मीदें
ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड के एक ड्राइवर की रातोंरात चमक उठी थी किस्मत, 49 रुपए से बन गया था करोड़पति