EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भतीजे को गोली मारने के बाद चाचा फरार, मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद ने ली हिंसक करवट



Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को जमीन विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया, जब एक युवक ने अपने ही भतीजे को गोली मार दी. घटना रूप छापड़ा गांव की है, जहां 10 वर्षीय आयुष कुमार को उसके चाचा रिकेश ठाकुर ने पैर में गोली मार दी. आयुष खाना खा रहा था, तभी अचानक गोलीबारी हुई. घायल बालक को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पुराना जमीनी विवाद बना हमले की वजह

घटना की पृष्ठभूमि में पुराना जमीनी विवाद है. मोरहर गांव निवासी सोनू कुमार और चंदेश्वर ठाकुर के बीच काफी समय से जमीन को लेकर तनातनी चल रही थी. एक सप्ताह पहले दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी, जिसकी लिखित शिकायत साहेबगंज थाने में दर्ज कराई गई थी. इसी केस में गुरुवार को पुलिस कार्रवाई करने गांव पहुंची और चंदेश्वर ठाकुर व उनके बड़े बेटे नितेश कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

गिरफ्तारी के बाद भड़का छोटा बेटा, पहुंचा हथियार लेकर

पुलिस के जाते ही आरोपी का छोटा बेटा रिकेश ठाकुर आक्रोश में आ गया. उसने पहले सोनू कुमार के घर जाकर उसकी पत्नी पम्मी देवी को गालियां दीं और फिर हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि पम्मी देवी किसी तरह कमरे का दरवाजा बंद कर जान बचाने में सफल रहीं, लेकिन पास में बैठा उनका बेटा आयुष गोली का शिकार हो गया. गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.

चीख-पुकार के बीच आरोपी हुआ फरार, गांव में मचा हड़कंप

फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर जुटे, लेकिन तब तक आरोपी रिकेश भाग चुका था. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चे को इलाज के लिए भेजा. दूसरी ओर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सघन छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़े: बिहार के इस रूट पर सफर करने वालों के लिए जरूरी सूचना, 8 घंटे तक पूरी तरह आवागमन रहेगा बंद

SDPO ने की पुष्टि, जल्द होगी गिरफ्तारी

सरैया SDPO कुमार चंदन ने पूरे मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जमीन विवाद के कारण ही गोलीबारी की घटना हुई है. दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.