EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के रेड लाइट एरिया में बार-बार बिकी नेपाल की बच्ची, दलालों ने 4 साल तक कराया देह-धंधा


Bihar News: नेपाल की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बिहार पुलिस ने देह-व्यापार के दलदल से बाहर निकाला है. सहरसा पुलिस के पास पीड़िता ने डायल 112 को फोन करके यह सूचना दी थी कि उसे जबरन कैद में रखकर देह-व्यापार करवाया जा रहा है. पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और छापेमारी करके एक मकान से नाबालिग बच्ची को मुक्त करा लिया. बच्ची को देह व्यापार की दलदल में धकेलने वाले एक बिचौलिया सिकंदर नट उर्फ सिराज नट पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वहीं बच्ची ने पुलिस को पूरी कहानी बतायी है कि वो इस दलदल में कैसे फंसी.

मकान में छिपाकर रखी गयी थी बच्ची, पुलिस ने दलाल को दबोचा

एएसटीयू डीएसपी कमलेश्वरी सिंह ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को डायल 112 पर बच्ची ने सूचना दी थी कि उससे जबरन मारपीट करके देह व्यापार कराया जाता है. दलालों ने उसे एक मकान में छिपाकर रखा है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और नाबालिग बच्ची को उस घर से बरामद कर लिया. उस मकान को पुलिस ने सील कर दिया. एक बिचौलिया सिकंदर नट उर्फ सिराज नट गिरफ्तार हुआ है.

ALSO READ: एनकाउंटर: बिहार के जंगल में कार्बाइन लेकर घूम रहा था नक्सली ‘टेंटुआ’, STF की गोली बरसी

पटना जंक्शन पर परिवार से बिछड़ी, दलाल ने रेड लाइट एरिया पहुंचा दिया

पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि वह चार से पांच साल पहले अपने माता पिता के साथ पटना आई थी. ट्रेन में चढ़ने के दौरान पटना जंक्शन पर वो अपने परिवार से बिछड़ गयी. जिसके बाद वो स्टेशन पर ही रोने लगी थी. इस दौरान एक युवक आया और मदद करने का लोभ देकर उसको सीतामढ़ी ले गया. उसे बताया कि घर में झाडू-पोछा का काम लगवा देगा. लेकिन वहां रेड लाइट एरिया लेकर चला गया और बिचौलिया मो. लाडला के हाथों उसको बेच दिया.

मकान सील करती पुलिस

दो साल तक देह धंधा कराकर दलाल ने ससुर के पास बेचा

पीड़ित बच्ची ने पुलिस को बताया कि बिचौलिया मो. लाडला उससे दो साल तक मारपीट करके जबरन देह धंधा कराता रहा. उसके बाद उसने भारतीय नगर स्थित रेड लाइट इलाका निवासी अपने ससुर सिकंदर नट उर्फ सिराज नट के हाथों उसे बेच दिया.

4 साल से बच्ची से करवाया जा रहा जिस्म का कारोबार

बच्ची ने बताया कि करीब चार वर्षों से देह व्यापार उससे करवाया जा रहा है. उसे मौका मिला तो पुलिस को फोन कर पायी और बचकर बाहर आयी. पुलिस ने बच्ची को महिला हेल्पलाइन को सुपुर्द कर दिया. वहीं नेपाल पुलिस से मदद ली जा रही है ताकि बच्ची के घर का पता चल सके.