EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के जंगल में कार्बाइन लेकर घूम रहा था नक्सली ‘टेंटुआ’, STF की गोली बरसी



बिहार के बांका में एसटीएफ और जिला पुलिस ने मिलकर एक जंगल में छापेमारी की. इस दौरान टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ को पुलिस ने जंगल में घेर लिया. जिसके बाद जंगल में छिपा कुख्यात टेंटुआ पुलिस पर फायरिंग करने लगा. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोली चलायी और कुख्यात टेंटुआ को ढेर कर दिया.

बांका के जंगल में मुठभेड़

बांका के कलोथर जंगल में मुठभेड़ चला. इस दौरान एसटीएफ और कटोरिया पुलिस ने कुख्यात टेंटुआ को मार गिराया. रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ कटोरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट का रहने वाला था. जिसपर जमुई जिला के अलग-अलग थाने में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में केस दर्ज थे. वह नक्सली गतिविधियों में भी शामिल रहा था.

ALSO READ: बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आवास में खुदकुशी की पूरी कहानी, जब दिलीप जायसवाल के गार्ड ने खुद को मार ली गोली

जंगल में हथियारों के साथ घूम रहा था टेंटुआ

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात टेंटुआ कलथोर जंगल की तरफ है. जिसके बाद छापेमारी की गयी. जंगल से टेंटुआ ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जब कुख्यात ढेर हुआ तो पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जंगल से कार्बाइन समेत कई हथियार बरामद हुए हैं.

इनामी बदमाश था टेंटुआ

टेंटुआ पर एक लाख रुपए का इनाम भी पुलिस ने रखा था. वह माओवादी संगठन के पूर्वी बिहार का एरिया कमांडर भी रह चुका था. लंबे समय से वह फरार चल रहा था.

पुलिस को चकमा देकर फरार था टेंटुआ

कुख्यात रमेश उर्फ टेंटुआ की खोज पुलिस लगातार कर रही थी. दस दिन पहले भी पुलिस को सूचना मिली थी कि वह चांदन क्षेत्र में जंगल की तरफ सक्रिय है. पुलिस ने छापेमारी भी की थी. लेकिन वह इतना शातिर था कि पुलिस के एक्टिव होते ही वह भाग निकलता. हालांकि पुलिस की पैनी नजर उसपर थी.

एसटीएफ के जाल में उलझ गया टेंटुआ

जब कलोथर जंगल में उसके सक्रिय होने की सूचना मिली तो एसटीएफ और पुलिस ने जंगल की इस तरह घेराबंदी कर दी कि टेंटुआ नहीं भाग सका. पुलिस इस मुठभेड़ की पूरी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस करके सामने रखने वाली है.