EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

महात्मा गांधी सेतु पर फिर लगा महाजाम, लोग पैदल पुल पार करने को मजबूर



Patna Traffic Jam: पटना के गांधी सेतु पुल पर बुधवार सुबह से यातायात पूरी तरह से ठप है. लगभग 6 घंटे से अधिक समय से पुल पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है. हाजीपुर और पटना की ओर जाने वाली दोनों लेन पूरी तरह से अवरुद्ध हैं. जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

स्थिति यह है कि लोग अपनी गाड़ियों को छोड़कर पैदल ही पुल पार करने को मजबूर हो गए हैं. पुल पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने वाला कोई भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा है, जिससे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं.

यात्रियों की परेशानी चरम पर

मोतिहारी जाने के लिए सुबह 3 बजे बस स्टैंड पहुंचे लोगों ने बताया कि, “4 बजे बस निकली थी, लेकिन गांधी सेतु पर पहुंचते ही बस रेंगने लगी. पिछले दो घंटे से हमलोग इस महाजाम में फंसे हुए हैं. लोगों को समय से अपने घर या दफ्तर पहुंचने में काफी परेशानियां होंगी. सभी फंसे यात्रियों के ऑफिस या जरूरी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं.

वहीं, सीतामढ़ी जा रहे इस जाम में फंसे कुछ लोगों ने बताया कि, ” करीब 1 घंटे से फंसे हैं. कार में छोटे-छोटे बच्चे भी हैं जो गर्मी और भीड़ के कारण परेशान हो रहे हैं. गाड़ियां ना आगे बढ़ रही हैं, ना पीछे हट रही हैं.”

ट्रकों का दबाव बनी जाम की वजह

जाम की मुख्य वजह पुल पर ट्रकों की भारी भीड़ बताई जा रही है. दोनों लेन में बड़े मालवाहक ट्रक खड़े हैं और वन वे में भी दो-दो लाइनें बन गई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही और वाहन नियंत्रण की कमी के कारण गांधी सेतु पर बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.

Also Read: बिहार में एक और बड़ा एनकाउंटर, मारा गया लाखों का इनामी टेंटुआ