EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में पुलिस पर बड़ा हमला, तीन किमी रिवर्स गाड़ी भगाकर दारोगा ने बचाई जान



Police in Bihar: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां में एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ है. महिला वकील सोनी कुमार से मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर रात करीब साढ़े 10 बजे भीड़ ने हमला बोल दिया. मझौली गांव में लाठी-डंडों से लैस लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिसकर्मी किसी तरह 3 किलोमीटर तक रिवर्स गियर में गाड़ी बैक कर अपनी जान बचाकर वहां से भागे. हमले में एक एएसआई समेत 4 लोग घायल हो गए. इस दौरान सैप जवान की राइफल भी छीनने की कोशिश की गई.

राइफल का अपर गार्ड टूटा

छीनाझपटी में राइफल का अपर गार्ड टूट गया और भीड़ के हाथ ही रह गया. किसी तरह सैप जवान और पुलिसकर्मी पुलिस वैन में चढ़कर बैक गियर कर के भागे. अपर थानाध्यक्ष लुटावन राम, एसआई प्रीतेश गिरी और दो वैन पुलिस घायलों को थाने से बोचहां अस्पताल तक लेकर आई. यहां एएसआई रंजय कुमार, सैप जवान अरविंद कुमार व वीरेश और सिपाही चालक नीलमणि कुमार उर्फ गोपाल को इलाज के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.

तीन किमी तक रिवर्स दौड़ती रही पुलिस वैन

पुलिस के अनुसार भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं. पुलिस गाड़ी को घुमा नहीं पाई और मझौली से थाने तक लगभग तीन किलोमीटर तक रिवर्स गियर में ही गाड़ी भगानी पड़ी. दो बाइक सवारों ने पुराने थाना तक वैन को खदेड़ा भी था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने कहा कि एफआईआर दर्जकर पुलिस पर हमला करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. थाने की टीम महिला वकील की पिटाई कर अस्पताल पहुंचने और उससे मोबाइल छीन लेने की शिकायत पर मझौली गई थी.

Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत