हरियाणा की कंपनी को बेला में बी-13 व बी-14 में 1,01,430 वर्ग फट जगह
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बेला औद्योगिक क्षेत्र में 2 अलग-अलग गारमेंट कंपनी को यूनिट लगाने के लिए जगह आवंटन किये जाने की मंजूरी मिल गयी है. हाल में पटना में हुए प्रोजेक्ट क्लीयरेंट कमेटी की बैठक हुई थी, जिसकी प्रोसिडिंग जारी हो गयी है. इसके तहत दोनों कंपनी को प्लग एंड प्ले योजना के तहत जगह मिली है. इसमें हरियाणा की कंपनी को बेला में बी-13 व बी-14 में 1,01,430 वर्ग फट जगह आवंटित किया गया है. साथ ही कमेटी की ओर से डीजीएम रवि रंजन प्रसाद को इस प्लॉट पर चल रहे, फिनिशिंग के कार्य का निरीक्षण कर रिपोर्ट करने को कहा गया है. वहीं दूसरी कंपनी को बी-2 में 42,834 वर्ग फुट जगह के लिए स्वीकृति दी गयी है. यह कंपनी पुरुष, महिला व बच्चों के परिधान तैयार करती है. उम्मीद जतायी गयी है कि जल्द ही कंपनी यहा मशीनों को इंस्टॉल करेगी. इससे करीब एक हजार रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इसके साथ ही दामोदरपुर मेगा फूड पार्क में मखाना प्रोसेसिंग की यूनिट के लिए प्रस्ताव दिया गया है. जिस प्रस्ताव को कमेटी की ओर से फिलहाल स्थगित रखा गया है. वहीं प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की ओर से दामोदरपुर और बरियारपुर के लिए दो यूनिट का फिर से प्रस्ताव मांगा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है