EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

BJP ने षड्यंत्र रचकर वक्फ बिल पर नीतीश कुमार से ली सहमति, कांग्रेस नेता का दावा



ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता ज्योति कुमार सिंह ने बड़ा दावा किया है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के ‘षड्यंत्र में फंसकर’ वक्फ बिल को सहमति दी. इतना ही नहीं ज्योति ने दावा किया कि भाजपा चाहती है कि जिस तरह से महाराष्ट्र में शिंदे को हटाकर उन्होंने खुद का मुख्यमंत्री बनाया है, उसी तरह से बिहार में भी वे ऐसा करे.”

‘षड्यंत्र में फंसकर’ नीतीश कुमार ने किया है समर्थन : ज्योति सिंह 

मीडिया से बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की छवि हमेशा से सेक्युलर नेता की रही है. वह फिलहाल बीजेपी के कहने पर फैसले ले रहे हैं. उन्हें समझना होगा की बीजेपी उन्हें कुर्सी से हटाने की तैयारी कर रही है. इसलिए उनसे ऐसे मुद्दे पर समर्थन ले रही है. 

नीतीश को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं : JDU 

कांग्रेस और आरजेडी के नेता सीएम नीतीश के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, जवाब में जेडीयू ने कहा है कि जेडीयू और नीतीश कुमार को कांग्रेस के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है. वो अपने गिरेबान में झांक के देखे. उन्होंने इस देश और बिहार में कितने साल शासन किया? उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में मुसलमानों के हक और उनके उत्थान के लिए जो काम किया है वो देश में आजादी के बाद किसी राज्य में आज तक किसी सरकार ने नहीं किया.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

JDU से इस्तीफा दे रहे हैं मुस्लिम नेता 

वक्फ बिल पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के रुख के बाद मुस्लिम नेताओं का पार्टी से लगाव पूरी तरह खत्म होता दिख रहा है और वह अब पार्टी से नाराज हैं. वहीं, अब जेडीयू में मुस्लिम नेताओं द्वारा इस्तीफा देने का दौर जारी है. 

इसे भी पढ़ें :