EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रामनवमी पर धूमधाम से निकाला गया जुलूस



सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इस दौरान बजरंगबली मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ की. विभिन्न जगहों पर धार्मिक अनुष्ठान किया गया. क्षेत्र के मधुबन, रायकुण्ड, सोनारायठाढ़ी, चांदना समेत कई जगहों पर श्री राम भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला, जुलूस जरका चांदना से निकलकर बिहाई, खोपचवा, पावे भिखोडीह से पुनः चांदना स्थित बजरंगबली मंदिर में समापन किया गया. वहीं, मधुबन में भक्तों ने जुलूस निकालकर गांव भ्रमण किया. वहीं, सोनारायठाढ़ी, गढ़वा, हेठ गड़गड़िया, बसबुटिया, मगडीहा में श्रद्धालुओं ने बजरंगबली की प्रतिमा की पूजा पाठ की. मौके पर बीरेंद्र मंडल, मुखिया सुमित कुमार, समाजसेवी टिकेश्वर यादव, योगेंद्र मंडल, अमित कुमार, जितेंद्र राणा, नंदू राणा, ललित यादव, संतोष राणा, रामनारायण राय, राजेश कुमार, बबलू राय, विक्रम राय, मुकेश कुमार, मदन राय, राजू साह, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप यादव, सुनील यादव, बिट्टू कुमार, चंदन कुमार, सुरेन्द्र मंडल आदि शामिल हुए. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के गढ़वा, दामाकुंडा, हेठ गड़गड़िया गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में लोगों ने पूजा की. वहीं, पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है