सासाराम के हुरका बालू घाट पर ट्रक से कुचल कर काम करने वाले एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद बिना पुलिस को सूचना दिये बालू घाट में काम करने वाले कर्मी शव को लेकर मृतक के घर चले गये. सूचना मिलने के बाद दरिहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. लोगों ने बताया कि मृतक 30 वर्षीय राहुल कुमार नोखा थाना क्षेत्र के खैरही गांव का निवासी है, जो बालू घाट में काम करता था.
पुलिस को नहीं दी घटना की सूचना
रविवार की सुबह घाट से बालू लेकर एक ट्रक सड़क की ओर जा रहा था और लोग चालान चेक कर रहे थे. उसी दौरान कर्मी राहुल कुमार पर ट्रक चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि, थाने में घाट पर काम करने वाले कर्मी बिना पुलिस को सूचना दिये शव को लेकर गंतव्य के लिए निकल गये. दो घंटे बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली. थानाध्यक्ष के निर्देश पर गश्ती दल की टीम घाट पर पहुंची, किंतु किसी ने पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. यही कारण है कि बालू घाट पर थानाध्यक्ष स्वयं नहीं पहुंच पायी और शव का पता नहीं चल पाया. बालू घाट में काम करने वाले कई कर्मी सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार इस दुर्घटना को घाट संचालक ने क्यों छुपाया. सूचना के बाद भी थानाध्यक्ष स्वयं घाट पर क्यों नहीं पहुंची और शव के बारे में पुलिस को क्यों नहीं बताया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या कहती हैं थानेदार
इस मामले में दरिहट थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा का कहना है कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि दुर्घटना के बाद युवक को घाट संचालक किसी अस्पताल में लेकर गये थे. शायद वहीं युवक की मृत्यु हो गयी है.
इसे भी पढ़ें : Government Job in Bihar : नीतीश सरकार ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, इस विभाग में निकाली 1249 पदों पर भर्ती
इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले को मिली 18 एलएचबी कोच वाली नई ट्रेन, 700 किलोमीटर का सफर महज 16 घंटे में होगा पूरा