EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नीतीश सरकार ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, इस विभाग में निकाली 1249 पदों पर भर्ती



Government Job in Bihar : बिहार की नीतीश सरकार ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में खाली पड़ें 1249 पदों पर भर्ती निकालने का ऐलान किया है. इसके लिए विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए विभाग के सचिव जय सिंह को सख्त निर्देश दिया हैं. विभाग में फिलहाल 11262 कर्मी कार्यरत हैं, और नई बहाली के बाद यह संख्या बढ़कर 12511 हो जाएगी. इससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही भूमि सर्वेक्षण के कार्य में और तेजी आएगी, जिससे राज्य के विकास में मदद मिलेगी. 

विभाग के इन पदों पर निकाली जाएगी भर्ती 

नई भर्ती में विभिन्न शिविर प्रभारी, कानूनगो, लिपिक और अमीन के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी. पिछली भर्ती में जुलाई 2024 में 9888 सर्वे कर्मियों का चयन हुआ था, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने पदों पर योगदान नहीं दिया था, जिसके कारण इन 1249 पदों को फिर से भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जो नई बहाली होगी उनमें शिविर प्रभारी के 49, कानूनगो के 58, लिपिक के 89 और सबसे अधिक अमीन के 1053 पद शामिल हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भूमि सर्वे का काम 2026 तक पूरा करने का सरकार ने रखा है लक्ष्य

बिहार सरकार ने भूमि सर्वे का कार्य प्राथमिकता में रखा है और इसे दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह कार्य दो चरणों में किया जा रहा है, जिसमें पहले चरण में 20 जिलों के 89 अंचल शामिल हैं, और दूसरे चरण में राज्य के बाकी 445 अंचलों में सर्वेक्षण और बंदोबस्त का काम जारी है. यह कदम न केवल रोजगार के अवसर पैदा कर रहा है, बल्कि राज्य के भूमि रिकॉर्ड को भी व्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. 

इसे भी पढ़ें : Patna के जिस जेल में बंद हैं अनंत सिंह, वहां फिर हुई छापेमारी, मोबाइल और चार्जर बरामद

इसे भी पढ़ें : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का वक्फ बोर्ड से तीखा सवाल, पूछा कितने बनवाए स्कूल और अस्पताल?