Patna : देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक मानी जाने वाली पटना स्थित बेउर जेल में रविवार को प्रशासन ने छापेमारी कर दी. जानकारी के मुताबिक सुपरिटेंडेंट नीरज कुमार झा के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई है. इस जेल बिहार के कई बड़े माफिया और गैंगस्टर में बंद हैं. बिहार सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस जेल में करीब 4600 कैदी हैं. बता दें कि मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिर्फ उर्फ छोटे सरकार भी इसी जेल में बंद हैं. प्रशासन के इस तरह से अचानक छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी के दौरान प्रशासन ने कई कैदियों के वार्ड को खंगाला और कई चीजें बरामद की है.
छापेमारी के दौरान जेल से 4 स्मार्ट फोन और दो चार्जर बरामद
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि छापेमारी के दौरान 4 स्मार्ट फोन और दो चार्जर बरामद किया गया है. यह फोन कैदी रवि गोप के वार्ड से बरामद किया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस अब इस मामले में केस भी दर्ज कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पूरी तरह से चुस्त है.
गोदावरी वार्ड में रखा गया है रवि गोप
बताया जाता है कि बेउर जेल के गोदावरी वार्ड में हार्डकोर अपराधियों को रखा जाता है. रवि गोप को भी फिलहाल इसी जेल में रखा गया है. वह मूल रूप से पटना सिटी का रहने वाला है. उस पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बेउर जेल देश की सबसे सुरक्षित जेलों में एक है और यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहती है. इसके बावजूद जेल के अंदर स्मार्ट फोन कैसे पहुंचा. रवि गोप के बारे में कहा जा रहा है कि वो गोदावरी वार्ड में बंद कैदियों से पैसे लेकर उनकी बात फोन पर करवाता था. हालांकि, रवि गोप को लेकर इस बात की पुष्टि प्रशासन ने नहीं की है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मोकामा कांड के बाद से यहीं बंद हैं अनंत सिंह
बता दें कि जनवरी महिने में मोकाम में हुए गोलीकांड के बाद से ही पूर्व विधायक अनंत सिंह भी इसी जेल में बंद हैं. गोलीकांड में आरोपित बनाए जाने के बाद अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. वहीं, इस केस के दूसरे आरोपित सोनू सिंह फुलवारी जेल में बंद हैं.
इसे भी पढ़ें : Waqf Bill के कानून बनते ही बिहार आ रहे राहुल गांधी, मुस्लिम नेताओं से करेंगे मुलाकात
इसे भी पढ़ें : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का वक्फ बोर्ड से तीखा सवाल, पूछा कितने बनवाए स्कूल और अस्पताल?