EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में रामनवमी के दिन मां का शव करता रहा इंतजार, भीषण सड़क हादसे में बेटे की भी हो गयी मौत


Bihar Road Accident: बिहार के बक्सर में रामनवमी के दिन भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिकिशनपुर मोड़ के समीप रविवार की सुबह 4 बजे की है.

कार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मारी

सभी मृतक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर हॉल्ट के रहने वाले हैं. सभी लोग किसी परिजन के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बक्सर की ओर जा रहे थे. इसी बीच एनएच 922 पर बालू लदी एक ट्रक में कार सवार चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. कार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मारी.

ALSO READ: Video: पटना महावीर मंदिर का Live दर्शन किजिए, रामनवमी पर अद्भुत है हनुमान मंदिर का नजारा

बिहार में रामनवमी के दिन मां का शव करता रहा इंतजार, भीषण सड़क हादसे में बेटे की भी हो गयी मौत 13

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हुई

लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. जैसे ही कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी जोरदार आवाज हुई. टक्कर की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो देखा की कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी है. कार में 7 लोग सवार थे जिसमें से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

22a37ba6 b7d6 4e94 b7d0 43b509372def
बिहार में रामनवमी के दिन मां का शव करता रहा इंतजार, भीषण सड़क हादसे में बेटे की भी हो गयी मौत 14

मां के दाह संस्कार में जा रहे थे

जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार सिंह (उम्र 46 वर्ष) पिता स्वर्गीय मुद्रिका सिंह अपनी मां फूल पत्तियां देवी की दाह संस्कार करने के लिए ब्रेजा कर में सवार होकर बक्सर आ रहे थे. इस घटना में प्रमोद कुमार सिंह गाड़ी चला रहे थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है वहीं पप्पू सिंह ( उम्र 45 वर्ष ) पिता मदन सिंह और रितेश सिंह (उम्र 12 ) पिता राजेश सिंह की मौत हो गई है.

44769a8d 6ea1 4d01 ba65 1ae171314c16 1
बिहार में रामनवमी के दिन मां का शव करता रहा इंतजार, भीषण सड़क हादसे में बेटे की भी हो गयी मौत 15

जख्मी हैं ये लोग…

प्रताप कुमार (उम्र 10 वर्ष) पिता प्रमोद सिंह, रोहित कुमार (उम्र 14 वर्ष) पिता मनोज सिंह प्रेमचंद (उम्र 20 वर्ष) पिता हंस लाल, भोला कुमार (उम्र 13 ) पिता अनिल सिंह को बनारस रेफर कर दिया गया है सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Screenshot 2025 04 06 075319 1
बिहार में रामनवमी के दिन मां का शव करता रहा इंतजार, भीषण सड़क हादसे में बेटे की भी हो गयी मौत 16

4 लोग गंभीर, बनारस रेफर

इस घटना में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहा सभी जख्मी को बनारस रेफर कर दिया गया है.

The post बिहार में रामनवमी के दिन मां का शव करता रहा इंतजार, भीषण सड़क हादसे में बेटे की भी हो गयी मौत appeared first on Prabhat Khabar.