EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में कूड़े के ढेर से मिले 77 किलो जेवरात, डेढ़ करोड़ के सोने-चांदी के साथ 7 गिरफ्तार



Jewelry Thief: कटिहार: बिहार के कटिहार जिले की पुलिस ने बारसोई थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे में चोरी के मुख्य आरोपी समेत 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 77 किलो चांदी, 900 ग्राम सोना, सात मोबाइल, एक अपाची बाइक और 67 हजार कैश बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बारसोई बाजार के पास कूड़े के ढेर से 77 किलो चांदी और 900 ग्राम सोने का गहना बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है. इस मामले में अशरफुल, अकबर उर्फ सुकिया, फिरोज, वैभव अनिल पाटिल और समरूल हक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि 3 अप्रैल की रात बारसोई बाजार के जैन मंदिर रोड निवासी अमित कुमार जैन के घर छत का सरिया काटकर चोरों ने सेंधमारी की थी. इस दौरान 900 ग्राम सोना और 77 किलो चांदी चोरी हो गई थी. शिकायत मिलते ही थाने में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई. गुप्त सूचना के आधार पर रास चौक से दो संदिग्धों, श्याम सोनी और यासिर को पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने चार अन्य साथियों के नाम बताए. इनकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों अशरफुल, अकबर उर्फ सुकिया, फिरोज, वैभव अनिल पाटिल और समरूल हक को गिरफ्तार किया गया.

दुकान में बेच देते थे चोरी के गहने

जांच में पता चला कि आरोपी चोरी का माल दुकानों में बेचते या गिरवी रखते थे. वैभव अनिल पाटिल और अमित जैन की दुकानों में भी चोरी का सामान रखा गया था. वैभव पाटिल की निशानदेही पर 4.2 किलो अतिरिक्त चांदी बरामद की गई. अशरफुल, समरूल हक और अकबर उर्फ सुकिया के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अन्य की पृष्ठभूमि की जांच जारी है. बारसोई पुलिस ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक को भागते हुए देखा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर इस मामले में पुलिस ने छह अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि ये गैंग पिछले 3 महीने से एक्टिव था.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना