Aurangabad News: औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड के पिपरौरा पंचायत के परोरा गांव में पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में पैक्स अध्यक्ष सहित तीन लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में परोरा गांव निवासी रामबरत मेहता के पुत्र और पिपरौरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष गणेश कुशवाहा, बड़ा भाई कैलाश मेहता और उनका पुत्र विवेक कुमार शामिल है. घटना शनिवार सुबह घटी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी पैक्स अध्यक्ष गणेश कुशवाहा ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ पैक्स चुनाव में उनका विवाद हुआ था. पूर्व में भी कई बार उक्त लोगों ने हत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हो सके थे.
पूरा परिवार दहशत में था
पांच लाख रुपया रंगदारी टैक्स व हत्या की धमकी मिलने के बाद पैक्स अध्यक्ष का पूरा परिवार दहशत में था. पैक्स अध्यक्ष थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की बात सोच ही रहा था कि उन लोगों ने हमला कर दिया. गणेश कुशवाहा ने बताया कि शनिवार सुबह जब वे खेत टहलने निकले तो उक्त लोग पहले से ही बधार में एक प्लानिंग के तहत लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर घात लगाए बैठे हुए थे. इसी दौरान उक्त लोगों ने पैक्स अध्यक्ष को चारों तरफ से घेर लिया और गाली-गलौज करने लगा. इसी दौरान आवेश में तीनों पिता-पुत्र ने पैक्स अध्यक्ष पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बुरी तरह पीटा
गणेश कुशवाहा के चीखने-चिल्लाने की आवाज पर बड़ा भाई कैलाश मेहता और भतीजा विवेक कुमार बचाने के लिए दौड़े. इसी दौरान उन लोगों ने इनकी भी जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इसी दौरान सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें: Waqf Bill पर सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को क्यों दिया समर्थन, मुस्लिम नेताओं ने कर दिया खुलासा
पैक्स अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
मारपीट की घटना में पैक्स अध्यक्ष गणेश कुशवाहा का दोनों हाथ टूट गया और सिर फट गया. वहीं कैलाश मेहता का सिर्फ व एक पैर की अंगुली टूट गयी. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने गणेश कुशवाहा की स्थिति गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन पैक्स अध्यक्ष को लेकर पीएमसीएच पटना चले गए. वहीं जख्मी भाई कैलाश का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पैक्स अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मारपीट के बाद भी उक्त लोगों द्वारा थाना में शिकायत करने पर हत्या करने की धमकी दी गयी है. मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट मामले की सूचना है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)