ललित किशोर मिश्र,भागलपुर : वक्फ संसोधन बिल 2025 का समर्थन कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (shahnwaz hussain) को धमकी दी जा रही है. इस बात की जानकारी खुद बीजेपी नेता ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें टारगेट किया जा रहा है और धमकी दी जा रही है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. भाजपा नेता ने सीएए को लेकर हुए विवाद की भी याद दिलायी.
शाहनवाज हुसैन को मिल रही धमकी
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि फेसबुक-ट्वीटर के जरिए उन्हें धमकी दी जा रही है. लेकिन वो धमकी से डरने वाले नहीं हैं. भाजपा नेता ने कहा- ‘उनकी गालियों का मुझपर कोई असर नहीं होता. मैं सच्ची बात करता हूं. सीएए पर तब चीख-चीखकर मैं कहता था कि यह बिल मुसलमानों के अहित में नहीं है. लेकिन तब कितना बड़ा धरना हुआ. ‘
ALSO READ: Video: ‘वक्फ कानून नहीं मानेंगे तो देशद्रोही..गिरफ्तारी होगी, ये पाकिस्तान नहीं’ बिहार के उपमुख्यमंत्री का रौद्र रूप देखिए
क्या CAA से मुसलमानों की नागरिकता गयी? शाहनवाज का सवाल
शाहनवाज हुसैन ने कहा- ‘ CAA पर बिरयानी कोरमा चल रहा था. तब शाहीनबाग में क्या हुआ था. दादी बैठी थी या चाची? उस बिल का क्या हुआ. क्या एक भी मुसलमानों की नागरिकता गयी? लेकिन कितना भ्रम फैलाया गया था. ‘
मुझे धमकियां मिल रहीं, बोले शाहनवाज
भाजपा नेता ने कहा – ”वक्फ संशोधन बिल पर झूठा भ्रम फैलाकर भाजपा नेताओं को टारगेट करके गालियां दी जा रही है. मैं भाजपा में राष्ट्रीय प्रवक्ता हूं तो मेरा काम है सरकार की बात को जिम्मेदारी रखूं. लेकिन मुझे भी धमकियां मिल रही हैं. उन धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं.”