Bihar Weather: बिहार में गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. अप्रैल की शुरुआत में ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में लू जैसे हालात बन गए हैं. तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में यह 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है. सूरज की तीखी किरणें और तपती लू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. हालांकि, मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में 7 और 8 तारीख को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, हल्की बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में हल्का बदलाव जरूर दिख रहा है, लेकिन इससे गर्मी में कोई खास राहत नहीं मिलेगी. राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में 7 अप्रैल के आसपास कुछ जगहों पर बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
तेज धूप और साफ आसमान के संकेत
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 48 घंटों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी तय है. आसमान साफ रहेगा और तेज धूप लोगों को और ज्यादा परेशान करेगी. राजधानी पटना समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है.
गर्मी से बचाव जरूरी, सतर्क रहें
चूंकि आने वाले दिनों में लू चलने की आशंका है, इसलिए स्वास्थ्य पर असर पड़ने से बचने के लिए एहतियात बरतना जरूरी है. दिन के समय धूप में बाहर निकलने से बचें, अगर निकलना जरूरी हो तो छाता साथ रखें और शरीर को ढक कर रखें. पानी की मात्रा बढ़ाएं और हल्के, सूती व हल्के रंग के कपड़े पहनें. मौसम विभाग का यह अलर्ट आने वाले समय में लोगों के लिए चेतावनी भी है और सलाह भी. गर्मी की इस तेज मार से बचना अब जरूरी हो गया है.
Also Read: बिहार के इस शहर को मिल सकती हैं 4 नई वंदे भारत ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की तैयारियां