करौं. स्थानीय कर्णेश्वर शिव मंदिर स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया. प्राण प्रतिष्ठा में पंडित सरोज पुजारी, देवज्योति पुजारी, अजीत मिश्रा, रवीन्द्र पुजारी, शंभु पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गयी. फल-फूल, नैवेद, अगरबत्ती, जेनेऊ, सुपारी आदि पूजा सामग्री के साथ पूजा-अर्चना की गयी. पश्चात यज्ञ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर मंदिर प्रांगण में माथा टेका. मौके पर पूर्णानंद राय, मनोज राय, भोला राय, शंकर साह, छेदी साह, मुक्ति दत्ता, अमन राय आदि व्यवस्था में लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हनुमान मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से हुई प्राण-प्रतिष्ठा appeared first on Prabhat Khabar.