बिहारशरीफ़ शुक्रवार को डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर की अध्यक्षता में आगामी कुंडलपुर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समीक्षा के क्रम में संंबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कुंडलपुर महोत्सव के अवसर पर विधि- व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, साफ सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टेज निर्माण, उद्घाटन,समापन, पेयजल, शौचालय,आमंत्रण पत्र, ड्रॉप गेट, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, प्रचार -प्रसार , स्टॉल निर्माण,हेल्थ कैंप, रथ यात्रा व सुरक्षा व्यवस्था आदि की ससमय व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा कृषि ,उद्यान, जीविका ,स्वास्थ्य, श्रम कल्याण ,सामाजिक सुरक्षा कोषांग, फूड,आपदा,पशुपालन, पर्यटन, आईसीडीएस का स्टाॅल लगाकर आम जन को लाभान्वित किया जायेगा. जिसकी पूर्व तैयारी के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. विदित हो कि दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल 2025 को राजकीय समारोह कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन किया जाना है.इस अवसर पर गोपनीय के विशेष कार्य पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए ,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है