EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Crime news from Samastipur:बेलारी के पैक्स प्रबंधक को मिली जान मारने की धमकी



उजियारपुर : थाना क्षेत्र के बेलारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जनक किशोर सिंह के पुत्र पैक्स प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह से अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन कर बीस लाख रुपये रंगदारी के रूप में देने की मांग की है. उन्हें यह कहा गया है कि यदि रुपये नहीं दिया तो उन्हें व पैक्स अध्यक्ष पिता को उठा लेंगे और जान मार डालेंगे. इस संबंध में डरे-सहमे पैक्स अध्यक्ष के पुत्र रंजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर धमकी देने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया है. उसकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

महिला को झांसा देकर सोने की चकती उड़ायी

समस्तीपुर: नगर थाना परिसर के सटे थानेश्वर मंदिर महादेव मंदिर के समीप शुक्रवार को उचक्कों ने एक महिला को झांसा देकर सोने का एक चकती उड़ा लिया. इस बाबत पीड़िता बेगूसराय जिला के तेघड़ा निवासी संगीता कुमारी ने नगर थाना में शिकायत की. बताया कि वह तेघड़ा से कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाधी गांव जा रही थी. रास्ते में थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर के समीप एक व्यक्ति ने झांसा देकर सोने का चकती उड़ा लिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

जवानों ने किया फ्लैग मार्च

हसनपुर : पर्व व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस इंस्पेक्टर रोसड़ा मनोज कुमार के नेतृत्व में हसनपुर बाजार, दूधपुरा बाजार सहित विभिन्न मार्गों में पुलिस बलों के साथ फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की गई. मौके पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, शिवजी प्रसाद, मो. शकील, रंजीत मंडल, मनीष कुमार, संजय पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है