धनबाद जेल दूसरी जगह होगी शिफ्ट, मैन पावर की कमी के बावजूद अच्छी सुविधाएं, बोले जेल आईजी Dhanbad Jail shifted to another place manpower lack good facilities said Jail IG
Dhanbad Jail: धनबाद-जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने शुक्रवार को धनबाद जेल का निरीक्षण किया. करीब तीन घंटे तक निरीक्षण के दौरान जेल आईजी ने कई बिंदुओं पर सुधार के निर्देश दिए. इस दौरान मंडल कारा में पदस्थापित अधिकारी और अन्य विभाग के लोग मौजूद थे. निरीक्षण के बाद जेल आईजी ने यहां बंदियों को मिल रही सुविधाओं पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि बंदियों के खाने-पीने और चिकित्सा (इलाज) की अच्छी व्यवस्था है. हालांकि मैन पावर की कमी है. उन्होंने कहा कि जेल को दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम तेजी से किया जाएगा.
जेल की दीवार से सटी है बड़ी आबादी-जेल आईजी
जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने कहा कि मंडल कारा के आस-पास का इलाका भीड़-भाड़ वाला हो गया है. जेल की दीवार से बड़ी आबादी सटी है, जो कभी भी कोई भी सामान अंदर फेंक सकती है. वर्ष 2016-17 में धनबाद मंडल कारा को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की बात चल रही थी, लेकिन अभी फाइल कहां है? उसे देखा जाएगा. जेल को दूसरी जगह शिफ्ट करने की कवायद तेजी से की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Video: बोकारो बंद असरदार, यूजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा स्थगित, BBMKU ने जारी किया आदेश
कारा अधीक्षक से लेकर सुरक्षा कर्मी तक की कमी
जेल आईजी ने बताया कि जेल में मैन पावर की कमी है. कारा अधीक्षक, सहायक अधीक्षक जेलर, वार्डेन और सुरक्षा कर्मियों की कमी के बावजूद जेल का संचालन ठीक से हो रहा है. जेल के बाहर से अंदर जाने वाली चीजों को रोकने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत
ये भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja 2025: उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ महापर्व छठ संपन्न, घाटों पर उमड़े श्रद्धालु