Gopal Mandal Controversy : पटना के जेडीयू ऑफिस में विधायक गोपाल मंडल और पत्रकारों के बीच आज एक बा्र फिर तीखी बहस हुई. गोपाल मंडल को पत्रकारों ने शिष्टता से बात करने की बात कहते हुए सीमा में भी रहने की नसीहत दी. पत्रकारों ने यह भी कहा कि अगर बोलना नहीं है तो चुप रहें, लेकिन पत्रकारों से इस तरह की बात नहीं कर सकते.