EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मरीन ड्राइव पर युवक की गोली मारकर हत्या, पटना में बना नया क्राइम स्पॉट


Patna Crime : राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर एक बार फिर से गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. यहां बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुल्तानगंज स्थित मस्जिद जाने के दौरान मरीन ड्राइव के जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर जाने के क्रम में अज्ञात बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मार दी. सिर में गोली लगते ही युवक घायल होकर बीच सड़क गिर गया. 

पटना मरीन ड्राइव की फोटो

जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर जा रहा था मृतक

जानकारी के अनुसाकर मृतक शाहनवाज शुक्रवार को पटना सिटी के सुल्तानगंज मस्जिद स्थित जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर अपने स्कूटी से जा रहा था. इसी दौरान उसका पीछा कर रहे अपराधियों ने पीछे से उसके सिर में गोली मार दीय घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़े ही आराम से फरार हो गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नया क्राइम स्पॉट बनता जा रहा है मरीन ड्राइव

युवक को गोली लगते ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घायल को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में घायल युवक को मृत घोषित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम शाहनवाज है. फिलहाल पुलिस पीएमसीएच में मृतक का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है. बता दें कि इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. 10 दिनों के भीतर ऐसी यह दूसरी घटना है. पिछले हफ्ते ही एक युवक ने मरीन ड्राइव पर एक युवती को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली थी.

इसे भी पढ़ें : इधर वक्फ बिल पास, उधर JDU में बवाल! कासिम अंसारी ने छोड़ी पार्टी, सीएम को भेजा इस्तीफा 

इसे भी पढ़ें : संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था…, वक्फ संशोधन बिल के विरोध में लालू यादव ने अस्पताल से भरी हुंकार