Bihar School : पटना. बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के लिए मॉडल टाइम टेबल निर्धारित किया है. इस नए आदेश के मुताबिक, 7 अप्रैल 2025 से 1 जून 2025 तक पूरे राज्य के प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों का संचालन सुबह साढ़े छः बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक संचालित किए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.
इतने बजे संचालिक होगी पहली कक्षा
माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नए टाइम टेबल के मुताबिक, सभी प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूल सुबह 6:30 बजे खुल जाएंगे. 6:30 बजे से 7:00 बजे तक प्रार्थना होगा. इसके बाद सुबह सात बजे से सात बजकर 40 मिनट पर पहली कक्षा संचालित की जाएगी. दूसरी घंटी 7:40 से 8:20 तक होगी, तीसरी घंटी 8:20 से 9:00 बजे तक होगी. इसके बाद 9:00 बजे से 9:40 बजे तक मध्यान्तर/ एमडीए का होगा.
इतने बजे होगी छुट्टी
9:40 से 10:20 तक चौथी घंटी, 10:20 से 11:00 बजे तक पांचवीं घंटी, जबकि छठी 11:00 से 11:40 और आखिरी घंटी 11:40 से 12:20 तक होगी. वहीं 12:20 से 12:30 यानी 10 मिनट का समय हेडमास्टर के स्तर से शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए विषयों की समीक्षा, अगले दिन के लिए कार्य योजना एवं छात्रों को दिए गए गृह कार्य की समीक्षा एवं जांच के लिए होगी. इसके बाद स्कूलों की छूट्टी कर दी जाएगी.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना
The post Bihar School: बिहार के सरकारी स्कूलों का नया टाइम टेबल जारी, अब इतने बजे लगेगी घंटी appeared first on Prabhat Khabar.