Bihar News: अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शादी का झांसा देकर आरोपी ने खेत में घटना को अंजाम दिया. युवक अपने परिवार से मिलाने के बहाने युवती को बुलाया और दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद युवती मौके से भागी, जिस दौरान पांव किसी खूंटी से टकराने पर वह गिर गई. जिससे उसके शरीर व माथे पर चोटें आयी हैं.
परिवार से मिलाने के बहाने घर बुलाया और घटना को दिया अंजाम
युवती ने अपनी मां को बताया कि फारबिसगंज थाना क्षेत्र के चकोरवा गांव निवासी मो. अरबाज ने शादी का झांसा देकर एक साल से बात कर रहा था. बीते गुरुवार की दोपहर में युवक अरबाज ने अपने शादी से पूर्व परिवार से मिलाने के नाम पर रामपुर गांव स्थित बांध पर बुलाया. जिसके बाद खेत में जबरन नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद जब युवती खेत से भागने की कोशिश की तो सड़क वह माथे के बल गिर पड़ी. जिससे वह काफी जख्मी हो गई.
मां ने अस्पताल में कराया भर्ती
किसी तरह से अपने घर पहुंचने पर पीड़िता ने घटना की सारी जानकारी मां व अपने परिजन को दिया. इसके बाद पीड़िता की मां ने उसे फारबिसगंज रेफरल अस्पताल लाया. जहां अस्पताल प्रशासन ने लेडीज डॉक्टर नहीं होने की बात पर पीड़िता को एडमिट नहीं लिया. इसके बाद परिजन द्वारा पीड़िता को सदर अस्पताल लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया व घटना की सूचना 112 पुलिस व नगर थाना पुलिस को दी गई.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस, पीड़िता से लिया बयान
सूचना मिलने पर एसआई आशनारायण सिंह, चालक करण सिंह व नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पीड़िता और उसकी मां से घटित घटना की जानकारी ली. वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए महिला थाना पुलिस को बुलाया गया. जहां सदर अस्पताल परिसर में ही एंबुलेंस पर बैठकर महिला थाना पुलिस ने पीड़िता से सारा बयान आवेदन में लिया व प्राथमिकी दर्ज करने की बातें कही.
Also Read: बिहार में गरुड़ और विषैले कोबरे के बीच रोमांचक लड़ाई का Live Video, सांप भी फन फैलाकर बोला हमला