EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पांच सालों में टाटा मोटर्स की उपस्थिति बढ़ी : एन चंद्रशेखरन



रतन टाटा को हम सभी मिस कर रहे :वरीय संवाददाता,जमशेदपुर

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने नए वित्तीय वर्ष के अवसर पर टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम सभी रतन टाटा को याद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में टाटा मोटर्स ने वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति मजबूत की है.खासकर कमर्शियल और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी ने तेजी से विकास किया है. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कंपनी मार्केट लीडर बनकर उभरी है. टाटा मोटर्स का लक्ष्य वित्त वर्ष के अंत तक नेट-डेब्ट-फ्री बनना है.

टाटा मोटर्स दो कंपनियों में बंटेगी: सीएचआरओ

टाटा मोटर्स के सीएचआरओ सीताराम कांडी ने कहा कि कंपनी दो अलग-अलग कंपनियों में विभाजित होने जा रही है.टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड इस विभाजन से ग्राहकों को बेहतर अनुभव और कर्मचारियों के लिए अधिक विकास के अवसर मिलेंगे.

भविष्य में ग्रोथ की मजबूत स्थिति: शैलेश चंद्रा

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी के वाहनों की बाजार में अच्छी मांग है, जिससे कंपनी भविष्य में ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है. जमशेदपुर प्लांट के “ऑल हैंड मीट ” कार्यक्रम में प्लांट हेड सुनील तिवारी, एचआर हेड सौमिक रॉय और महामंत्री आरके सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. वर्चुअल माध्यम से एन चंद्रशेखरन, गिरीश वाघ, सीएचआरओ सीताराम कांडी और शैलेश चंद्रा भी जुड़े. इस दौरान पिछले वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों और नए लक्ष्यों पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है