EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नौकरी मांग रहे विस्थापितों पर लाठीचार्ज, एक की मौत, 3 घायल, BSL और CISF पर केस दर्ज


Lathicharge in Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण लेने वाले विस्थापित युवाओं का आंदोलन बृहस्पतिवार 3 अप्रैल 2025 को हिंसक हो गया. शाम करीब 5 बजे बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने पर वहां सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें 4 विस्थापित युवा घायल हो गये. इनमें से एक की बीजीएच में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. मृतक प्रेम महतो (32) हरला थाना क्षेत्र के शिबूटांड़ गांव का रहनेवाला था.

  • विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले इस्पात भवन गेट पर आंदोलन कर रहे थे लोग
  • बीएसएल और सीआइएसएफ के खिलाफ प्रशासन ने दर्ज करायी प्राथमिकी
  • हरला थाना क्षेत्र के शिबूटांड़ गांव का रहने वाला था मृतक प्रेम महतो

विस्थापितों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी रोकी, सीआइएसएफ के वाहन के शीशे तोड़े

इससे पहले विस्थापितों की ओर से लाठी-डंडा चलाने की बात कही जा रही है. इसमें दोनों तरफ के लोगों को चोटें आयीं. कुछ देर तक मामला शांत रहा. इसी दौरान फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी घटनास्थल से गुजरी. विस्थापितों ने गाड़ी रोक दी और सीआइएसएफ के वाहन के शीशे तोड़ दिये. इसके बाद सीआइएसएफ के जवानों ने फिर से लाठीचार्ज कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उपायुक्त ने कहा- प्रशासन ने नियुक्त किया मजिस्ट्रेट

लाठीचार्ज के बारे में पूछे जाने पर बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव ने कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. सीआइएसएफ ने लाठीचार्ज किया है. एसडीओ और वरीय अधिकारी भी तैनात हैं. बीएसएल और सीआइएसएफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.

महिलाएं भी लाठियां लेकर पहुंचीं थीं. फोटो : प्रभात खबर

आज का घटनाक्रम

  • सुबह आठ बजे मां, पत्नी और बच्चों के साथ कंपनी के गेट पर पहुंच गये थे युवा
  • मुख्य गेट जाम कर प्लांट जानेवाले कर्मियों व वहां से गुजर रहे वाहनों को रोका
  • प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की व नोक-झोंक की
  • शाम 5 बजे बैरिकेडिंग तोड़ इस्पात भवन में प्रवेश के प्रयास के बाद बिगड़ी स्थिति
  • लाठीचार्ज के बाद पुलिस वाहन के शीशे तोड़े

हालात कंट्रोल करने की कर रहे हैं पहल- डीसी

बीएसएल विस्थापितों की मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिला प्रशासन की ओर से कई बार इस मसले पर बीएसएल के नोटिस में लाया गया है. बीएसएल हर बार मामले को दिल्ली में होने की बात कह देता है. हम हालात को कंट्रोल करने की दिशा में पहल कर रहे हैं.

विजया जाधव, उपायुक्त, बोकारो

इसे भी पढ़ें

3 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें

पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, टीएसपीसी के 1 लाख के इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव को किया गिरफ्तार

सरहुल की तरह रामनवमी के दिन नहीं होनी चाहए बिजली कटौती, JBVNL को हाईकोर्ट का आदेश

PHOTOS: अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य, कहीं सरोवर तो कहीं छत पर सजा आस्था का घाट

The post नौकरी मांग रहे विस्थापितों पर लाठीचार्ज, एक की मौत, 3 घायल, BSL और CISF पर केस दर्ज appeared first on Prabhat Khabar.