EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पत्नी की विदाई कराने आये अब्दुल ने ससुर को चाकू घोंपकर मारा डाला, गिरफ्तार



Crime News Sahibganj| साहिबगंज के अंजुमन नगर में बुधवार देर रात दामाद ने ससुर मो असलम की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी दामाद अब्दुल मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गुरुवार सुबह साहिबगंज रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर उसे खदेड़कर पकड़ लिया. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अंजुमन नगर निवासी मो असलम ने अपनी बेटी आफरीन परवीन का निकाह मुंगेर खानकाह स्थित हजरतगंज में किया था. शादी के बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था.

जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से साहिबगंज आया था अब्दुल

विवाद के बीच बुधवार देर रात जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से अब्दुल साहिबगंज पहुंचा. ससुराल जाकर उसने ससुर से अपनी पत्नी की विदाई कराने की बात की. विदाई के मामले में बातचीत हो रही थी, तभी किसी बात पर अब्दुल अचानक नाराज हो गया. गुस्से में आकर चाकू से अपने ससुर मो असलम के पेट और शरीर पर कई बार वार कर दिया. अलसम खून से लथपथ होकर जमीन गिर पड़ा.

साहिबगंज स्टेशन के पास दौड़ाकर पुलिस ने अब्दुल को पकड़ा

शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने असलम को मृत घोषित कर दिया. उधर, इस घटना के बाद अब्दुल फरार हो गया. रात भर इधर-उधर कर भटकने के बाद सुबह जब टिकट काउंटर पर पहुंचा, तो पुलिस की नजर उस पर पड़ी. अब्दुल ने वहां से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर की दूरी तक खदेड़ने के बाद उसे पकड़ लिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुंगेर से ही मीट काटने का बड़ा चाकू लेकर आया था अब्दुल

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के बाद अब्दुल को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिसिया पूछताछ में अब्दुल ने स्वीकार किया कि वह मीट काटने का बड़ा चाकू अपने घर मुंगेर से ही लेकर आया था. पुलिस ने वह हथियार भी बरामद कर लिया है. सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. इसमें जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, एसआइ रोहित कुमार, एसआई बंटी यादव, एएसआइ मनोज कुमार शर्मा शामिल थे.

दहेज की मांग पर आफरीन के साथ करता था मारपीट

एसडीपीओ ने बताया कि निकाह होने के बाद ही अब्दुल आफरीन से लगातार दहेज की मांग करता था. उसके साथ अक्सर मारपीट किया करता था. कहता था कि जब तक घर से पैसे और सामान नहीं लायेगी, तब तक उसके साथ ऐसा ही सलूक करेगा. इस संबंध में कई बार दोनों परिवार के लोगों की बैठक भी हुई. कुछ दिन से आफरीन अपने पिता के घर में रह रही थी.

इसे भी पढ़ें

3 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें

रांची के रास्ते बिहार, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत जाने वाली 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां चेक करें डिटेल

पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, टीएसपीसी के 1 लाख के इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव को किया गिरफ्तार

सरहुल की तरह रामनवमी के दिन नहीं होनी चाहए बिजली कटौती, JBVNL को हाईकोर्ट का आदेश