वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हुआ तो इसे लेकर बिहार की राजनीति भी गरमायी हुई है. बिहार में इस साल चुनाव होना है. इस बीच वक्फ बिल की राजनीति से बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वक्फ बिल लोकसभा में आधी रात को पास हुआ. इसके समर्थन में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने भी वोट किए. चिराग पासवान ने इस बिल और कानून के फायदे बताए हैं. साथ ही विपक्ष को केंद्रीय मंत्री ने घेरा है.
काला दिन के सवाल पर चिराग का पलटवार
वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मोदी सरकार कुछ भी लेकर आती है तो वो विपक्ष के लिए काला दिन हो जाता है. सीएए, धारा 370, लोकसभा चुनाव आदि का चिराग ने उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि झूठ बोलना, गलत नैरेटिव सेट करना और लोगों में डर का माहौल पैदा करना ही विपक्ष का काम बच गया है.
ALSO READ: Video: वक्फ बिल पर संसद में लालू यादव का 15 साल पुराना ये भाषण, जिसे भाजपा ने बना लिया हथियार…
विपक्ष पर बोला हमला
चिराग ने कहा कि इस बिल पर भी विपक्ष ने केवल भ्रम फैलाया. कितने नेता तथ्य पर बात कर रहे थे? इन्होंने बताया कि मुसलमानों की जमीन छीन ली जाएगी. मुस्लिमों के विरोध में ये बिल आ रहा है. ये सब भ्रम फैलाया गया.
विपक्ष को चिंता क्यों? चिराग ने पूछा
चिराग पासवान ने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता ला रहे हैं और नियमों को अगर मजबूत बनाया जा रहा है. गरीब मुसलमानों के हित में और महिलाओं को इसमें जोड़ा जा रहा है तो आपको (विपक्ष) चिंता क्यों हो रही है.
किसे होगी चिंता? चिराग ने बताया…
चिराग ने कहा कि चिंता उनकी स्वभाविक है जो इसके ठेकेदार बने हैं. जिन्होंने इसको भ्रष्टाचार का अड्डा बना है.जब उनके हाथों से चीजें निकलकर गरीब मुसलमानों में बंटेगी तो चिंता होना तो स्वभाविक है. इसलिए इन लोगों ने डर का माहौल बनाया है.
कांग्रेस पर चिराग का हमला
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को इस विषय की इतनी ही चिंता थी तो कल विपक्ष के नेता सदन में खुद इस पर बोलते लेकिन जब चर्चा हो रही थी तो नेता प्रतिपक्ष खुद सदन से गायब थे.