Motihari news : मोतिहारी. 13 अप्रैल को होने वाले विश्वकर्मा समाजिक एकता सह स्वाभिमान जागृति सम्मेलन की सफलता को लेकर समीक्षात्मक बैठक गुदरी बाजार स्थित स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार स्वर्णकार के आवास पर हुई. बैठक में श्री कुमार ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल शर्मा विश्वकर्मा, सांसद राजेश वर्मा, मंत्री ज्योति सिंह, जीवन सोनी सदस्य बिहार विधान परिषद, विनय वर्मा विधायक, उत्तर प्रदेश सहित बिहार एवं झारखंड से अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे. अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव ठाकुर ने कहा कि जिला में संपर्क अभियान जोर-शोर से चल रहा है. कार्यक्रम में हजारों-हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होंगे. इस दौरान कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें जिला संयोजक अरविंद कुमार सर्राफ, सहायक संयोजक धीरज सर्राफ, अखिलेश प्रसाद शर्मा व कैलाश ठाकुर, सदस्य सुधीर कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, धीरज सर्राफ, दीपक सर्राफ व विनय सर्राफ का चयन किया गया. बैठक में संजय कुमार सर्राफ, रंजन जी, राजन जी, रामस्नेही ठाकुर, पारस ठाकुर, विनय कुमार अधिवक्ता आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है