Patna Crime: पटना सिटी. मेहंदीगंज थाने के पंडित कुआं देवी स्थान स्थित केवली का अखाड़ा मुहल्ला निवासी अरुण कुमार की डेढ वर्ष की पुत्री बीते मध्य रात से लापता है. बच्ची मां इंदु देवी और पिता अरुण कुमार बड़ी बहन के साथ सो रही थी. सुबह पता चला कि बच्ची गायब है. घर का पिछला दरबाजा खुला मिला. बच्ची के लापता होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले ऐसी ही घटना अगमकुआं में हो चुकी है.
सुबह मिली बच्ची के गायब होने की सूचना
घटना के संबंध में श्रमिक पिता अरुण कुमार ने बताया कि रात लगभग डेढ बजे जब बच्ची रोई तब पत्नी को जगा कर दूध पिलाने को कहा. इसके बाद वो बड़ी बेटी के साथ सो गया. घर में दोनों तरफ गेट बंद था. तड़के बड़े भैया बाथरूम के लिए उठे तब देखा कि पीछे का गेट खुला है. इसके बाद जब गेट खुले होने की जानकारी दी. जगने पर पाया कि बच्ची गायब है. इसके बाद परिवार खोजबीन में जुट गये. परिवार के लोगों का कहना है कि बच्ची के पिता की किसी से कोई विवाद नहीं है.
जांच में जुटी पटना पुलिस
परिवार की सूचना पर मेहंदीगंज पुलिस पहुंची और छानबीन की। डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि अगवा की आशंका के साथ लापता बच्ची की खोजबीन की जा रहे. मौके पर डॉग स्काउड टीम को बुलाया गया. आने जाने के मार्ग में लगे सीसीटी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बीते माह अगमकुंआ थाना क्षेत्र में अवधेश कुमार की चार वर्षीय पुत्री अर्चना को बदमाशों ने उस समय अगवा कर लिया, जब बच्ची माता-पिता व भाई के साथ कमरे में सो रही थी. पुलिस दबिश के बाद बच्ची को घर के पास छोड़कर फरार हो गये थे.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना