शशि कुंवर, पटना
Bihar Vidhan Sabha Chunav लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में सर्वाधिक कम वोटिंग वाले विधानसभा क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है. साथ ही पिछले तीन आम चुनावों में भी ऐसे विधानसभा क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है. इसमें राजधानी पटना के हृदयस्थली में बसे कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र ने कम मतदान करने का हैट्रिक कायम किया है.
यहां के मतदाताओं की उदासीनता रही है कि वर्ष 2015, वर्ष 2020 और वर्ष 2024 के आम चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदाता ही मतदान करने निकले. कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में भी 38.25 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था जबकि विधानसभा चुनाव 2020 में यहां के 35.28 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. लोकसभा चुनाव 2024 में भी यह रिकार्ड पूरे बिहार में उनके नाम दर्ज रहा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार कराये गये वोटर टर्न आउट (वीटीआर) रिपोर्ट के अनुसार बिहार के भोजपुर, नालंदा, भागलपुर और पटना जिला के छह ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां पर पिछले तीन आम चुनावों से मतदान का प्रतिशत (वीटीआर) 50 प्रतिशत से कम हुआ है. कम मतदान करनेवाले विधानसभा क्षेत्र में पटना जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
इनमें कुम्हरार के अलावा बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2015 के आम चुनाव में 40.25 प्रतिशत, विधानसभा चुनाव 2020 के आम चुनाव में 35.92 प्रतिशत और लोकसभा चुनाव 2024 में 38.25 प्रतिशत मतदान हुआ. पटना जिला के दीघा विधानसभा क्षेत्र भी कम वोटिंग वाले क्षेत्रों में शामिल हैं.
दीघा विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में 42.17 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 37 प्रतिशत मतदान हुआ था. लोकसभा चुनाव 2024 में दीघा विधानसभा क्षेत्र के 38.25 प्रतिशत मतदाता वोटिंग के लिए बाहर निकले. इसके अलावा राज्य के 27 ऐसे विधानसभा क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है जहां पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है.