कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर रोड स्थित राजेंद्र चौक के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया़ मृतक की पहचान बरसोतियाबर निवासी 65 वर्षीय दुर्गा पासवान के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान बेकोबार निवासी 16 वर्षीय रतन कुमार पांडेय पिता परमानंद पांडेय के रूप में हुई है़ हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया़ लोग उचित मुआवजा व अन्य मांग कर रहे थे़ करीब तीन घंटे बाद पुलिस प्रशासन ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया़ जानकारी के अनुसार दुर्गा पासवान अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोडरमा बाजार की ओर जा रहे थे़ राजेंद्र चौक पहुंचते ही ट्रक नंबर बीआर-01जीबी-3100 ने टक्कर मार दी़ इससे दुर्गा पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया़ हादसे के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया़ इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ कोडरमा-गिरिडीह रोड को जाम कर दिया़ घटना की जानकारी मिलते ही सीओ हलधर प्रसाद सेठी, थाना प्रभारी अरविंद कुमार दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता देते हुए सरकारी प्रावधान के तहत अन्य लाभ दिलवाने का आश्वासन देकर काफी मशक्कत से जाम को हटवाया़ हालांकि, करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है