EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट Jharkhand Weather Forecast rain lightning strike hailstorm strong winds Orange alert



Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड का मौसम एक बार फिर से बदल सकता है. मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने दो से चार अप्रैल तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दो और तीन अप्रैल को रांची सहित खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा, गुमला, लातेहार, पलामू, चतरा व गढ़वा में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बादल छाये रह सकते हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

तीन अप्रैल को हो सकती है ओलावृष्टि

तीन अप्रैल को कई जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे रह सकती है. चार अप्रैल को गढ़वा, पलामू, चतरा व लातेहार को छोड़ कर राज्य के सभी जिलों में ओलावृष्टि, वज्रपात, बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक एक अप्रैल को आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. पांच अप्रैल से मौसम साफ हो जायेगा.

जमशेदपुर व बोकारो का सबसे अधिक तापमान

सोमवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर व बोकारो का रहा. सोमवार को यहां का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक तथा पिछले 24 घंटे में 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. बोकारो का तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं राजधानी रांची के तापमान की बात करें, तो सोमवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस तथा 24 घंटे में 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. सोमवार को रांची का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा.

कहां कितना अधिकतम तापमान

शहर–अधिकतम तापमान
रांची–34.8
जमशेदपुर–39.1
मेदिनीनगर–38.2
बोकारो–39.1
चतरा–34.0
गढ़वा–37.0
गोड्डा–38.5
गुमला–35.2
हजारीबाग–36.0
खूंटी–34.5
देवघर–38.0
धनबाद–38.0
दुमका–38.0
लातेहार–36.0

ये भी पढ़ें: देवघरवासियों का लंबा इंतजार खत्म, 10 अप्रैल से झारखंड के सबसे बड़े इंटर स्टेट बस टर्मिनल से खुलेंगी बसें