EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पटना में दर्शन करने मंदिर आये व्यक्ति की हत्या, मर्डर केस में सज़ा काट लौटा था फुदन



Bihar Crime: पटना. पटना जिले के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र लाला भदसारा गांव निवासी महेन्द्र सिंह का पुत्र संतोष कुमार उर्फ़ फुदन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. 16 वर्ष तक सश्रम सजा काटकर हत्या का आरोपी संतोष कुमार उर्फ़ फुदन सिंह अपने गांव लौटा था. फाटक मंदिर के पास अपराधियों ने संतोष सिंह उर्फ़ फुदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

मंदिर के बाहर मारी गोली

जानकारी के अनुसार पटना जिले के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र लाला भदसारा गांव निवासी महेन्द्र सिंह का पुत्र संतोष कुमार उर्फ़ फुदन सिंह उम्रक़ैद की सज़ा काटकर 16 वर्षों बाद अपने गांव आया था. संतोष सिंह पर गांव के ही लाल मोहन मिस्त्री के हत्या का आरोप था. कोर्ट ने संतोष सिंह को हत्या के आरोप में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई थी. जेल से बाहर आने के बाद संतोष सिंह उर्फ़ फुदन सिंह गांव के फाटक मंदिर के पास दर्शन के लिए गया था. पूर्व से घात लगा बैठे अपराधियों ने संतोष उर्फ़ फुदेन सिंह को सिर में गोली मारकर हत्या कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डीएसपी की मानें तो हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बातें सामने आ रही है. परिजनों के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज किया जायेगा. पुलिस मामाले की जांच कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी है. अब तक हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना