EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के भोजपुर में गांव आए ASI की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम नहीं कराए परिजन तो पुलिस पहुंची घर



Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में रविवार को 57 वर्षीय ASI रामदेव सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दरभंगा में कार्यरत रामदेव सिंह छुट्टी पर गांव आए हुए थे. लेकिन, अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बिना पोस्टमार्टम के शव ले गए परिजन

परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को गांव ले जाने का फैसला किया, जिससे मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. अचानक दस्त होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी, लेकिन मौत के कारणों को लेकर संदेह बना हुआ है.

परिवार में मचा कोहराम

मृतक अपने पीछे पत्नी रीता देवी, दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं. बड़ा बेटा रवि सिंह सेना में जम्मू में तैनात है, जबकि छोटा बेटा आनंद सिंह गोवा में प्राइवेट कंपनी में काम करता है. पिता की अचानक मौत की खबर सुनकर परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मौत की गुत्थी बनी रहस्य

ASI रामदेव सिंह की मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. क्या यह स्वाभाविक थी या इसके पीछे कोई और वजह है? बिना पोस्टमार्टम के शव गांव ले जाने से संदेह और गहरा गया है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कोई आधिकारिक जांच करती है या नहीं.

Also Read: बिहार में महिलाओं के लिए इंडस्ट्रियल बूम, पटना समेत इन 10 जिलों में नौकरी के साथ मिलेगा हॉस्टल