आरा. स्थित नागरी प्रचारिणी में संपन्न हुआ. अध्यक्षता राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनु राठौर ने की. संचालन प्रधान महासचिव भिखारी राम ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम एवं पूर्व विधायक समता देवी ने बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. सभा को संबोधित करते हुए राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु ने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 महीने की सरकार में बिहार में बढ़ायी गयी 65% आरक्षण सीमा को एनडीए सरकार द्वारा रोक देने से अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी अनुसूचित जातियों को बराबरी का हक नहीं देना चाहते. अब वक्त आ गया है इन आरक्षण चोरों से बदला लेने का. उन्होंने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनाने की अपील की. वहीं दूसरी ओर सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक चुके है. बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. लगातार दलित, पिछड़ों पर अत्याचार हो रहे हैं और सरकार में शामिल लोग सिर्फ कुर्सी के लोभ में हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन सत्ता में आती है, तो बिहार में सौ प्रतिशत मूल निवास (डोमिसाइल) नीति लागू की जायेगी और सभी को बिहार में ही नौकरी मिलेगी. वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक समता देवी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यह ऐतिहासिक वादा किया है कि सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक मां बहनों को प्रति माह 2500 रुपए दिए जायेंगे और गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है