रतनी. शकुराबाद थाना परिसर में रविवार को ईद रामनवमी और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. जुलूस में डीजे बजाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए डीजे जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. भ्रामक प्रचार-प्रसार से दूर रहें, वैसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, बिना लाइसेंस के रामनवमी में जुलूस नहीं निकलेगा. रामनवमी जुलूस में उपद्रव मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बैठक में शामिल लोगों से कहा कि जुलूस का रूट निर्धारित करना अनिवार्य होगा तथा जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए अतिरिक्त अधिकारी व पुलिस बल जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ तैनात किए जाएंगे. सादे लिवास में भी फोर्स तैनात रहेंगे. हालांकि बैठक में सीओ को अनुपस्थित रहने पर लोगों ने रोष जताया. लोगों का कहना था कि एक भी शांति समिति की बैठक में उपस्थित नहीं रहते हैं और न ही लाइन ऑर्डर में. मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा एसआई रामचन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, राजकुमार कर्ण, शम्भूनाथ सिंह, मुन्ना दीवान, प्रखंड उप प्रमुख राजेश्वर प्रसाद, रतनी पंचायत, नारायणपुर पंचायत के मुखिया नवीन कुमार, रतनी मुखिया प्रतिनिधि सोनु कुमार, नोआवां मुखिया प्रतिनिधि रामलगन ठाकुर, मो कैसर सहित काफी संख्या में थाना के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है